मियावाकी जंगल का निर्माण

मियावाकी जंगल – 10/10/2021: वन पंचायत पर सतोली छतोला के नागरिकों द्वारा पुंन 100 वर्ग मीटर भु भाग पर मियावाकी जंगल का निर्माण कार्य किया गया। पूर्व की भाति भी इस बार भी समाज के प्रत्येक आयु वर्ग से लोग पौधे लगाने के लिये आये। 2 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक महिला पुरुष युवक व युवतियां सभी जंगल लगाने के लिए बहुत अधिक उत्सुक थे। सभी ने ओसोज होने के कारण भी पौधो के महत्व को जाना व पौधारोपण पर अधिक ध्यान देने की बात रखी।


हम सभी आप मित्रो का अभार व्यक्त करते हैं जिन्होने वन निर्माण मै अपना समय दिया। छ्तोला से श्री कैलाश तिवारी जी ने अपने वाहन से पौधो के लिये 2000 लिटर जल निसुल्क दिया वही श्री नंदन भंडारी जी द्वारा 1 राउंड पौधे नसरी से निसुल्क लाये गये। अन्य लोगो ने भी अपना अपना अमूल्य समय दिया व विषमताओं के बावजूद भी जंगल लगाने पर अपनी अहम भुमिका अदा की।पुंन: आप सभी को हिर्दय की गहराइयों से धन्यवाद।
इस अवसर पर छ्तोला से श्रीमती मनीषा बिष्ट , प्रशांत बिष्ट, श्रीमती मन्जू नयाल, सोभन राम जी सतोली से विपिन कबडवाल व उनका समस्त परिवार, युवा हिर्दय सम्राट संजय कबडवाल, व सुरेश चन्द्र, मानव, नंदकिशोर, पपपु , दीप्ति, गडवाल से ललित, संदीप, विक्रम साह व अन्य कई लोग इस अवसर पर आये। एक समय तो लगा मानो जंगल पर मेला लग चुका है।

We encourage you to engage with Save Kumaon

%d bloggers like this: